सामान के ट्रांसपोर्टेशन के लिए ट्रक जैसे बड़े वाहनों का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं लंबी दूरी और बड़े सामानों के लिए मालगाड़ी का भी इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादातर आपने 6 टायर वाले ट्रक सड़कों पर दौड़ते हुए देखे होंगे। लेकिन आपने कुछ ऐसे ट्रक भी देखे होंगे। जिनमें 6 से ज्यादा टायर होते हैं। ट्रकों में वजन की कैपेसिटी के हिसाब से टायरों की संख्या घटते बढ़ते रहते हैं। आपने ये भी देखा होगा कि कुछ ट्रकों के टायर हवा में टंगे रहते हैं। ऐसे में सवाल ये है कि जब ट्रक में टायर लगाए गए हैं तो फिर हवा में क्यों टंगे रहते हैं?