Hardoi Accident News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार (6 नवंबर) को एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक और आटोरिक्शा की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि इस भीषण हदसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना रोशनपुर गांव के पास हुई, जहां एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में 15 यात्रियों को ले जा रहा ऑटोरिक्शा ट्रक से टकराने के बाद पलट गया। एक अधिकारी ने बताया, "यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की।"