एक तरफ जहां महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ पर व्रत रखा, तो अमेठी में इस दिन एक महिला ने उसके अवैध संबंधों में रुकवाट बन रहे पति की ही अपने चार प्रेमियों के साथ मिलकर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। हैरानी की बात ये है कि पत्नी ने खुद ही मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन बाद में मृतक की मां ने बहू पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने सीडीआर के आधार पर घटना का सनसनीखेज खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चौंकाने वाली बात ये है कि तीन प्रेमी उसी गांव के हैं, जबकि चौथा प्रेमी पास के गांव का रहने वाला है।