Get App

UP News: यूपी में भरोसे का खून! बेटी के साथ अश्लील हरकत से नाराज चाचा ने लड़की बनकर भतीजे को खेत में बुलाया, फिर कर दी हत्या

UP Murder News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में थाना डिबाई कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में ईंट-भट्टे पर इस महीने की शुरुआत में 7 नवंबर को पीट-पीटकर शीशपाल हत्या कर दी गई थी। अब पुलिस ने मंगलवार को शीशपाल हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा किया है

Akhileshअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 2:33 PM
UP News: यूपी में भरोसे का खून! बेटी के साथ अश्लील हरकत से नाराज चाचा ने लड़की बनकर भतीजे को खेत में बुलाया, फिर कर दी हत्या

UP Murder News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में इस महीने की शुरुआत में सुई-धागे के सेल्समैन शीशपाल हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शीशपाल की लाश 7 नवंबर की रात जिले में स्थित एक ईंट भट्टे के पास मिली थी। उसके शरीर पर चाकू के निशान और दुपट्टे से गला घोंटने के निशान पाए गए थे। यूपी पुलिस ने इस हत्याकांड में शीशपाल के चाचा रामेश्वर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। चाचा ने हत्या की वजह का जब खुलासा किया तो सभी चौंक गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक शीशपाल ने अपनी चचेरी बहन के साथ अश्लील हरकत की थी। बताया जा रहा है कि शीशपाल का अपने परिवार के साथ रिश्ते बेहद खराब थे। वह शराब के नशे में अक्सर अपने माता-पिता और चाचा के साथ दुर्व्यवहार करता था। इन घटनाओं के कारण परिवार सदमें में था। भतीजे से परेशान शीशपाल के चाचा रामेश्वर ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। पुलिस ने शीशपाल की हत्या के आरोप में उसके चाचा और तीन शूटर को गिरफ्तार किया है।

लड़की बनकर खेत में बुलाकर कर दी हत्या

चाचा के कहने के बाद एक शूटर शैलेंद्र ने अपनी पत्नी की तस्वीर व्हाट्सएप डीपी में लगाकर शीशपाल से चैट की। फिर उसे रात में पास के एक खेत में मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही शीशपाल वहां पहुंचा, सभी ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शीशपाल की हत्या उसके चाचा ने शूटर्स को दो लाख रुपये सुपारी देकर कराई थी। थाना डिबाई कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम देहात ने मृतक के चाचा रामेश्वर सहित शूटर शैलेंद्र, विवेक और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें