उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसे सुन हर कोई हैरान है। यहां एक महिला को उसके पति और गर्लफ्रेंड ने मिलकर बेहरहमी से मारा और घायल कर दिया। बता दें कि महिला का पति दो साल से गायब था और अचानक ही उसे फोन किया। दो साल बाद आए पति के फोन ने महिला के दिल में खुशी की लहर दौड़ा दी, लेकिन किसे पता था कि जल्द ही यह खुशी एक भयानक जुर्म में बदल जाएगी।