UPI ATM Launched: अब बिना डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए आप ATM से कैश निकाल सकते हैं। जी हां, भारत का पहला UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) ATM लॉन्च हो चुका है। इसकी मदद से अब बिना डेबिट या ATM कार्ड के आप UPI के जरिए एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने इस अनोखे ATM का वीडियो शेयर किया है जो UPI (Unified Payments Interface) एप्लिकेशन के माध्यम से काम करता है। इस UPI ATM से BHIM, Google Pay, PhonePe और Paytm यूजर्स बिना डेबिट कार्ड के कैश निकाल सकते हैं।