American Citizenship: Esmita Spudes Bidari नेपाल में रहने वाली एक लड़की जिसका सपना मिलिट्री में जाने का था। अफसोस एस्मिता के देश में ऐसी सुविधाएं नहीं थी कि वो अपना सपना पूरा कर सकते। पिछले ही हफ्ते एस्मिता की किस्मत पूरी तरह से बदल गई। यूएस आर्मी रिजर्व में एस्मिता ने शपथ ली और अमेरिका की आर्मी में भर्ती हो गईं। इसका सारा श्रेय Dallas को जाता है। Dallas अमेरिका में एक आर्मी रेक्रुटर है जिसकी एस्मिता से एक ऑनलाइन ग्रुप के जरिए मुलाकात हुई थी। दूसरी ओर बिदारी है जो अगस्त में होने जा रही बेसिक ट्रेनिंग की तैयारी में जुटा हुआ है। धीरे धीरे अमेरिका में लीगल इमीग्रेंट्स की संख्या बढ़ती जा रही है। यूएस मिलिट्री में भर्ती होने वाले इमीग्रेंट्स को फार्स्ट ट्रेक सिटिजनशिप दे रहा है।