Get App

अमेरिका में आर्मी में भर्ती होने वाले प्रवासियों को दी जा रही है नागरिकता, जानिए क्या है नियम

अमेरिका जाकर जॉब करना कई विदेशियों का सपना होता है लेकिन वहां के नागरिक ना होने की वजह से उन्हें लगातार समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यूएस आर्मी अपने देश में मिलिट्री में चल रही लोगों की कमी के चलते अब इमीग्रेंट्स को भर्ती होने का खास मौका दे रही है। अगर आप यूएस आर्मी में भर्ती हो जाते हैं तो आपको अमेरिका की नागरिकता मिल सकती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2023 पर 9:52 AM
अमेरिका में आर्मी में भर्ती होने वाले प्रवासियों को दी जा रही है नागरिकता, जानिए क्या है नियम
अमेरिका में आर्मी और एयर फोर्स की भर्तियों मे कमी आई है इसलिए यूएस में भर्तियों को बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

American Citizenship: Esmita Spudes Bidari नेपाल में रहने वाली एक लड़की जिसका सपना मिलिट्री में जाने का था। अफसोस एस्मिता के देश में ऐसी सुविधाएं नहीं थी कि वो अपना सपना पूरा कर सकते। पिछले ही हफ्ते एस्मिता की किस्मत पूरी तरह से बदल गई। यूएस आर्मी रिजर्व में एस्मिता ने शपथ ली और अमेरिका की आर्मी में भर्ती हो गईं। इसका सारा श्रेय Dallas को जाता है। Dallas अमेरिका में एक आर्मी रेक्रुटर है जिसकी एस्मिता से एक ऑनलाइन ग्रुप के जरिए मुलाकात हुई थी। दूसरी ओर बिदारी है जो अगस्त में होने जा रही बेसिक ट्रेनिंग की तैयारी में जुटा हुआ है। धीरे धीरे अमेरिका में लीगल इमीग्रेंट्स की संख्या बढ़ती जा रही है। यूएस मिलिट्री में भर्ती होने वाले इमीग्रेंट्स को फार्स्ट ट्रेक सिटिजनशिप दे रहा है।

यूएस भर्ती में बढ़ रही है प्रवासियों की संख्या

अमेरिका में आर्मी और एयर फोर्स की भर्तियों मे कमी आई है इसलिए यूएस में भर्तियों को बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। लगातार मार्केटिंग की मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आर्मी में भर्ती होने का मैसेज पहुंचाया जा रहा है। रेक्रुटर्स की कोशिश है कि आर्मी में काम कर रहे लोगों के जरिए ही ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बात पहुंचाई जाए। बिदारी का भी कुछ ऐसा ही कहना है- जब आप लोकल लोगों से मिलिट्री के बारे में सुनते हो तो अलग असर पड़ता है। लेकिन जब आपके देश के आपके अपने भाई-बंधु इसके बारे में बात करते हैं तो बातों का गहरा असर होता है। बिदारी को भी यूएस आर्मी में भर्ती होने के बारे में आर्मी स्टाफ सार्जेंट काल्देन लामा ने बताया था जो Dallas से एक रेक्रुटर हैं। बिदारी ने बताया कि हमारे एक फेसबुक ग्रुप में नेपाल से एक आदमी था जिसने मुझे मिलिट्री में चल रही भर्ती के बारे में बताया।

लोगों को कम अंग्रेजी की वजह से होती है परेशानी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें