उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण के लिए आज का दिन काफी अहम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्भगृह का पहला पत्थर रख दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार सुबह राम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखी। इसके साथ ही कई सालों से तराशे जा रहे पत्थरों का आज से इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।