किडनी बेचकर आईफोन (iPhone) खरीदने की कई चर्चाएं आपने सुनी होंगे लेकिन अब ऐसा ही एक वाकया बेंगलुरु में घर को लेकर आया है। 'किडनी फॉर सेल' का एक पोस्टर बेंगलुरु में कई जगह दिख रहा है लेकिन इस हेडलाइन के नीचे बढ़ने पर मामला समझ में आता है कि यह विज्ञापन घर किराए पर लेने के लिए है। बेंगलुरु में घर खोजना दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है। देश की सिलिकॉन वैली (Silicon Valley of India) माने जाने वाले बेंगलुरु में अच्छे अपार्टमेंट या ब्रोकर के लिए हर दिन सोशल मीडिया पर ढेरों पोस्ट्स दिखती हैं। किराए में उछाल और मकान मालिकों की बढ़ती मांगों ने वहां अच्छे ठिकाने को लेकर दिक्कतें बढ़ा दी हैं।