Get App

Kidney for Sale: iPhone के बाद अपार्टमेंट के लिए किडनी बिकाऊ, बेंगलुरु का यह पोस्टर तेजी से वायरल, समझें पूरा मामला

बेंगलुरु में घर खोजना दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है। देश की सिलिकॉन वैली (Silicon Valley of India) माने जाने वाले बेंगलुरु में अच्छे अपार्टमेंट या ब्रोकर के लिए हर दिन सोशल मीडिया पर ढेरों पोस्ट्स दिखती हैं। किराए में उछाल और मकान मालिकों की बढ़ती मांगों ने वहां अच्छे ठिकाने को लेकर दिक्कतें बढ़ा दी हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 28, 2023 पर 1:24 PM
Kidney for Sale: iPhone के बाद अपार्टमेंट के लिए किडनी बिकाऊ, बेंगलुरु का यह पोस्टर तेजी से वायरल, समझें पूरा मामला
बेंगलुरु में ठिकाने की तलाश जैसे-जैसे मुश्किल होती जा रही है, वैसे-वैसे इसे लेकर कुछ क्रिएटिव विज्ञापन भी सामने आ रहे हैं, जैसे कि लेफ्ट किडनी फॉर सेल।

किडनी बेचकर आईफोन (iPhone) खरीदने की कई चर्चाएं आपने सुनी होंगे लेकिन अब ऐसा ही एक वाकया बेंगलुरु में घर को लेकर आया है। 'किडनी फॉर सेल' का एक पोस्टर बेंगलुरु में कई जगह दिख रहा है लेकिन इस हेडलाइन के नीचे बढ़ने पर मामला समझ में आता है कि यह विज्ञापन घर किराए पर लेने के लिए है। बेंगलुरु में घर खोजना दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है। देश की सिलिकॉन वैली (Silicon Valley of India) माने जाने वाले बेंगलुरु में अच्छे अपार्टमेंट या ब्रोकर के लिए हर दिन सोशल मीडिया पर ढेरों पोस्ट्स दिखती हैं। किराए में उछाल और मकान मालिकों की बढ़ती मांगों ने वहां अच्छे ठिकाने को लेकर दिक्कतें बढ़ा दी हैं।

क्या है पूरा मामला

बेंगलुरु में ठिकाने की तलाश जैसे-जैसे मुश्किल होती जा रही है, वैसे-वैसे इसे लेकर कुछ क्रिएटिव विज्ञापन भी सामने आ रहे हैं, जैसे कि लेफ्ट किडनी फॉर सेल। एक पोस्टर ट्विटर और लिंक्डइन पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि मकान मालिक जो सिक्योरिटी डिपॉजिट मांग रहे हैं, उसके लिए बायीं किडनी बेचनी पड़ रही है और यह बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि इस विज्ञापन में आगे पढ़ने पर समझ आ जाता है कि यह सिर्फ ध्यान आकर्षण करने का जरिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें