शादियों में रस्मों के दौरान हंसी-मजाक और मस्ती आम बात है, लेकिन जब रस्में ही मुकाबले में बदल जाएं, तो मजा दोगुना हो जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन अंगूठी ढूंढने की रस्म के दौरान ऐसे भिड़ जाते हैं, मानो कोई WWE का मुकाबला चल रहा हो। दूध से भरे गमले में अंगूठी तलाशने की परंपरा सदियों पुरानी है, लेकिन इस जोड़े ने इसे असली संघर्ष बना दिया। दूल्हा अंगूठी ढूंढने की कोशिश करता रहा, लेकिन दुल्हन ने ऐसी टक्कर दी कि बेचारा घबराकर पीछे हटने को मजबूर हो गया।