ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 सोसाइटी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां लिफ्ट में कुत्ते को चढ़ाने से मना करने पर एक महिला ने 8 साल के मासूम बच्चे को लिफ्ट से बाहर खींचकर बेरहमी से पिटाई कर दी। यह पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। दरअसल गौर सिटी 2 के 12वीं एवेन्यू की बताई जा रही है। सोसाइटी में रहने वाला 8 साल का बच्चा ट्यूशन से लौटकर लिफ्ट के जरिए अपने फ्लैट में जा रहा था। इस दौरान, एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में आई। कुत्ते को देखते ही बच्चा डर गया।