ऊंट को हमेशा रेत के टीलों पर धीरे-धीरे चलते देखा जाता है, इसलिए इसे ‘रेगिस्तान का जहाज’ कहा जाता है। लेकिन हाल ही में एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जिसमें ऊंट हवा में उड़ता नजर आ रहा है। ये नजारा देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। पहली नजर में ये किसी जादू से कम नहीं लगता, लेकिन सच्चाई जानकर आप भी चौंक जाएंगे। बताया जा रहा है कि ये वीडियो दुबई के एक मॉल का है, जिसे इंस्टाग्राम पर @globe नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो वायरल होते ही लाखों लोगों ने इसे देख लिया और कमेंट्स की बाढ़ आ गई ।