Get App

Viral Video: पक्षी नहीं इस मॉल में उड़ते है ऊंट, वीडियो देख नहीं होगा यकीन

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऊंट हवा में उड़ता नजर आ रहा है। ये दृश्य दुबई के एक मॉल का है, जहां आधुनिक तकनीक जैसे AI, होलोग्राम और प्रोजेक्शन मैपिंग का उपयोग कर "फ्लाइंग कैमल" शो दिखाया जाता है। लोगों ने इसे देखकर मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2025 पर 4:31 PM
Viral Video: पक्षी नहीं इस मॉल में उड़ते है ऊंट, वीडियो देख नहीं होगा यकीन
Viral Video: हवा में उड़ता ऊंट! वीडियो देख लोगों की उड़ी रातों की नींद

ऊंट को हमेशा रेत के टीलों पर धीरे-धीरे चलते देखा जाता है, इसलिए इसे ‘रेगिस्तान का जहाज’ कहा जाता है। लेकिन हाल ही में एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जिसमें ऊंट हवा में उड़ता नजर आ रहा है। ये नजारा देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। पहली नजर में ये किसी जादू से कम नहीं लगता, लेकिन सच्चाई जानकर आप भी चौंक जाएंगे। बताया जा रहा है कि ये वीडियो दुबई के एक मॉल का है, जिसे इंस्टाग्राम पर @globe नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो वायरल होते ही लाखों लोगों ने इसे देख लिया और कमेंट्स की बाढ़ आ गई ।

कोई इसे ‘दुबई का नया अजूबा’ बता रहा है, तो कोई सोच रहा है कि ऊंट ने आखिर उड़ना कब सीख लिया। असल में यह टेक्नोलॉजी का कमाल है, जिसने असंभव को भी संभव बना दिया है।

सच में उड़ रहा ऊंट या कोई तकनीकी करिश्मा?

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऊंट पैराशूट से बंधा हुआ हवा में तैर रहा है। मॉल में मौजूद लोग अपने मोबाइल से इस दृश्य को कैद कर रहे हैं। पहली नजर में ये वीडियो किसी चमत्कार से कम नहीं लगता, लेकिन असलियत कुछ और ही है। ये AI और प्रोजेक्शन मैपिंग जैसी आधुनिक तकनीकों का कमाल है, जो चीजों को असंभव से संभव बना देती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें