Get App

Viral Video: ग्राहक बनकर ज्वेलर्स की दुकान में आए, लाखों के गहने मुंह में दबाकर भागे, तीसरी आंख ने कैद किया पूरा सीन

Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर के काकादेव में एक ज्वेलरी शॉप में सोने के गहने चोरी होने की घटना सामने आई है। दुकानदार की मां दुकान में थी। एक पुरुष और महिला आए। उन्होंने कुछ देर तक चेन, अंगूठी और नाक की बाली देखी। फिर मौका देखकर 10 से ज्यादा बालियां अपने मुंह में रख ली और दुकान से चले गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 4:25 PM
Viral Video: ग्राहक बनकर ज्वेलर्स की दुकान में आए, लाखों के गहने मुंह में दबाकर भागे, तीसरी आंख ने कैद किया पूरा सीन
Viral Video: चोर सोना खरीदने के बहाने आए थे और मुंह में सोना रखकर फरार हो गए।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर बाजार ओम साईं ज्वेलर्स में चोरी की एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। एक पुरुष और महिला ज्वेलर्स की दुकान में पहुंचे। दुकानदार की मां दुकान में थी। दुकान में आए महिला र पुरुष ग्राहकों ने कुछ देर तक चेन, अंगूठी और नाक की बाली देखी। फिर मौका देखकर 10 से ज्यादा बालियां अपने मुंह में रख ली और दुकान से चले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बाद में यह फुटेज सोशल मीडिया में वायरल होने लगा।

चोरों ने यह वारदात इतनी चतुराई से की कि दुकान पर बैठे ज्वैलर की मां को भी भनक तक नहीं लगी। सीसीटीवी फुटेज में युवक और युवती बालियां देखते दिख रहे हैं। इस दौरान युवक बालियों को छुपा लेता है। यह सब इतना जल्दी करता है कि कोई देख भी नहीं पाता, लेकिन उसे नहीं मालूम कि तीसरी आंख सारी हरकतें कैप्चर कर रही है।

ऐसे हुआ चोरी का खुलासा

कुछ देर बाद ज्वेलर्स कारोबारी जब दुकान पर आया, तो उसने बालियों वाला बॉक्स देखा। जिसका वजन पहले के मुकाबले काफी कम नजर आ रहा था। माल कम दिखने पर उसने सीसीटीवी फुटेज देखा। जिसके बाद सारी वारदात सामने आई। वीडियो में महिला का चेहरा नहीं दिख रहा है। उसने मुंह पर मास्क और सिर ढका हुआ था। फुटेज में युवक का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। वो टोपी और मफलर पहने हुए हैं। महिला ने ने बालियां दिखाने को कहा। फिर अंगड़ाई लेने के बहाने शख्स ने एक के बाद एक बालियां अपने मुंह में रख लीं और दोनों चोर बिना किसी शक के दुकान से निकल गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें