उत्तर प्रदेश के कानपुर में काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर बाजार ओम साईं ज्वेलर्स में चोरी की एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। एक पुरुष और महिला ज्वेलर्स की दुकान में पहुंचे। दुकानदार की मां दुकान में थी। दुकान में आए महिला र पुरुष ग्राहकों ने कुछ देर तक चेन, अंगूठी और नाक की बाली देखी। फिर मौका देखकर 10 से ज्यादा बालियां अपने मुंह में रख ली और दुकान से चले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बाद में यह फुटेज सोशल मीडिया में वायरल होने लगा।