Get App

Viral Video: इस शख्स ने तो मछली को भी बना दिया शराबी, यूजर्स भड़के, देखें वीडियो

Viral Video: एक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति रोहू मछली को जबरदस्ती शराब पिलाता दिख रहा है, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ यूजर्स ने इसे मजाकिया बताया, जबकि कई ने इसे पशु क्रूरता कहकर PETA से कार्रवाई की मांग की। शोध बताते हैं कि शराब मछलियों के व्यवहार को प्रभावित कर सकती है। यह मजाक है या अपराध

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 7:17 PM
Viral Video: इस शख्स ने तो मछली को भी बना दिया शराबी,  यूजर्स भड़के, देखें वीडियो
Viral Video: क्या मछलियां वास्तव में नशे में आ सकती हैं?

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें एक शख्स बड़ी रोहू मछली को जबरदस्ती शराब पिलाता नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति मछली को कसकर पकड़ता है और बीयर की बोतल उसके मुंह से सटाकर घूंट-घूंट शराब पिलाता है। हैरानी की बात यह है कि मछली बार-बार मुंह खोल रही है, जिसे देखकर कुछ लोग इसे मजेदार मान रहे हैं, तो कुछ इसे पशु क्रूरता बता रहे हैं। वीडियो पर बवाल इतना बढ़ गया कि कई यूजर्स ने PETA (People for the Ethical Treatment of Animals) को टैग कर कार्रवाई की मांग की।

वहीं, कुछ लोगों ने व्यंग्य करते हुए लिखा, "ये तो असली किंगफिशर निकली।"। लेकिन सवाल उठता है—क्या सच में मछलियां नशे में आ सकती हैं? विज्ञान इस पर क्या कहता है? आइए, इस वायरल वीडियो का पूरा सच जानते हैं।

 मछली को 'किंगफिशर' बना दिया

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मछली को मजबूती से पकड़कर उसके मुंह में बीयर डाल रहा है, जिसे वह बार-बार मुंह खोलकर पीने की कोशिश कर रही है। इस दौरान वहां मौजूद दूसरा व्यक्ति भी मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई मजेदार कमेंट्स आए। कुछ लोगों ने व्यंग्य करते हुए लिखा, ‘ये तो असली किंगफिशर निकली।' तो वहीं कुछ ने इस कृत्य की आलोचना करते हुए इसे अमानवीय बताया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें