सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें एक शख्स बड़ी रोहू मछली को जबरदस्ती शराब पिलाता नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति मछली को कसकर पकड़ता है और बीयर की बोतल उसके मुंह से सटाकर घूंट-घूंट शराब पिलाता है। हैरानी की बात यह है कि मछली बार-बार मुंह खोल रही है, जिसे देखकर कुछ लोग इसे मजेदार मान रहे हैं, तो कुछ इसे पशु क्रूरता बता रहे हैं। वीडियो पर बवाल इतना बढ़ गया कि कई यूजर्स ने PETA (People for the Ethical Treatment of Animals) को टैग कर कार्रवाई की मांग की।