Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रेन की छत पर बैठकर सफर करते एक बंदर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अमृतसर से चलकर बिलासपुर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बंदर ने आगरा से ग्वालियर तक 180 किलोमीटर का सफर तय किया। अधिकारियों ने बताया कि बंदर ने पूरा सफर ट्रेन के AC कोच H-1 की छत पर बैठकर तय किया। बंदर के कारण ट्रेन आगरा से ग्वालियर के बीच करीब 30 मिनट प्रभावित हुई। वह राजा की मंडी स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुआ और ग्वालियर के डबरा स्टेशन पर उतरा।