देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर ही लोग थर-थर कांपने लगे। वीडियो देखकर लग रहा है कि सड़क पर साक्षात यमराज आ गए। वो हर किसी को उठा रहा है। वीडियो में थार चालकर लापरवाही से गाड़ी चला रहा है। जो कोई भी सामने आ रहा है। उसी को तेज टक्कर मारते हुए भाग गया है। थार चालक का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो देखकर थार चालक को कड़ा सबक सिखा दिया है और मोटा चालान काट दिया है।