देश में बढ़ी हुई बेरोजगारी एक सिर दर्द बन गई है। देश के पढ़े लिखे युवा की नौकरी की तलाश में डूबे हुए हैं। नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। कहीं भी कोई जगह निकलती है तो एक सीट के लिए न जाने कितने लोग अप्लाई कर देते हैं। बेरोजगार युवा सड़कों पर दिखाई देने लगे हैं। कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें महाराष्ट्र के पुणे में एक आई टी कंपनी में इंटरव्यू चल रहे थे। इंटरव्यू देने के लिए सड़क पर करीब 3000 लोग लाइन में खड़े थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है।