आज के समय में किसी भी शहर में घूमने या किसी काम से जाने पर होटल में रुकने पर भारी भरकम किराया चुकाना पड़ता है। कई जगहों पर लोगों को मजबूरी में हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां महज एक रुपये में VIP जगह में रुकने की व्यवस्था मिल सकती है। जी हां राजस्थान के नागौर में आपको सिर्फ 1 रुपये में वीआईपी रूम मिल जाएगा। इस होटल में ठहरने वाले मेहमानों को शानदार सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। यह सुविधाएं किसी फाइव-स्टार होटल से कम नहीं हैं।