फ्लाइट्स में पिछले कुछ दिनों से आए दिन हंगामे की लगातर खबरें सामने आ रही हैं। अब विस्तारा (Vistara) की एक फ्लाइट में हाईवोल्टेज ड्रामे का मामला सामने आया है। अबू धाबी से मुंबई आने वाली विस्तारा की एक फ्लाइट में इटली की एक शराबी महिला यात्री ने केबिन क्रू के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं महिला ने फ्लाइट में कपड़े भी उतार दिए। आरोप है कि अबू धाबी से मुंबई आ रही विस्तारा की फ्लाइट में सवार 45 वर्षीय 'शराबी' इतालवी महिला ने कथित तौर पर एक केबिन क्रू मेंबर को घूंसा मारा, जबकि दूसरे पर थूक दिया। मुंबई पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे नोटिस जारी किया है।
