Get App

VIDEO: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में AC के पानी को 'चरण अमृत' मानकर पी गए भक्त, वीडियो हुआ वायरल

कुछ लोग पानी को कपों में इकट्ठा करते हुए दिखाई दिए, तो कुछ इसे पवित्र जल समझकर अपने हाथों से पीते दिखे। कुछ भक्तों ने श्रद्धा के प्रतीक के रूप में जल को अपने सिर पर भी झिड़का। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर की वास्तुकला में हाथी के आकार के आउटलेट से बहने वाला यह पानी चरण अमृत नहीं था, बल्कि AC से निकलने वाला पानी था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2024 पर 2:26 PM
VIDEO: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में AC के पानी को 'चरण अमृत' मानकर पी गए भक्त, वीडियो हुआ वायरल
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में AC के पानी को 'चरण अमृत' मानकर पी गए भक्त

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में, एक मंदिर में हाथी के आकार वाले एक स्ट्रक्चर के नीचे भक्तों का जमावड़ा लग गया और सभी लोग उसमें से टपकने वाले पानी को 'चरण अमृत' या भगवान कृष्ण की चरणों का पवित्र जल समझकर पीने लगे। भक्तों के इस पानी पीने का एक वीडियो तब से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों से इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब वायरल हो रहे वीडियो में भक्तों को श्री बांके बिहारी मंदिर की दीवार पर हाथी के आकार की टोंटी से टपकता पानी पीते हुए दिखाया गया है।

कुछ लोग पानी को कपों में इकट्ठा करते हुए दिखाई दिए, तो कुछ इसे पवित्र जल समझकर अपने हाथों से पीते दिखे। कुछ भक्तों ने श्रद्धा के प्रतीक के रूप में जल को अपने सिर पर भी झिड़का। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर की वास्तुकला में हाथी के आकार के आउटलेट से बहने वाला यह पानी चरण अमृत नहीं था, बल्कि AC से निकलने वाला पानी था।

इसी पूरी घटना को मंदिर में आने वाले एक शख्स ने अपने फोन पर रिकॉर्ड किया। वीडियो में उसे भक्तों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ये भगवान कृष्ण के चरणों का पानी नहीं बल्कि AC का पानी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें