भारत में मौसम जल्द ही बदलने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 25 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी होगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। उत्तर भारत के साथ-साथ पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी असर दिखेगा। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है, जबकि तमिलनाडु और केरल में भी बादल बरस सकते हैं।