Get App

Weather Update: तेज बारिश और ओलों से बदलेगा उत्तर भारत का मौसम, जानें अपने शहर का हाल

Weather Update: देशभर में मौसम ने करवट ली है। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, जबकि पंजाब में ओलावृष्टि का अलर्ट है। ओडिशा में तापमान 38°C पार कर चुका है, जिससे लू चलने की आशंका है। दिल्ली में हल्की धुंध के साथ AQI 117 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 8:03 AM
Weather Update: तेज बारिश और ओलों से बदलेगा उत्तर भारत का मौसम, जानें अपने शहर का हाल
Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी

देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, जिससे अलग-अलग हिस्सों में भिन्न मौसम परिस्थितियां देखने को मिल रही हैं। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, जबकि पंजाब में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग (IMD) ने इन इलाकों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर, पूर्वी भारत में तापमान लगातार बढ़ रहा है। ओडिशा के बोलांगीर में रविवार को तापमान 38.1°C दर्ज किया गया, जो इस सीजन का उच्चतम तापमान है। कई अन्य शहरों में भी पारा 37°C के पार पहुंच गया है।

दिल्ली में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम 13°C रहने का अनुमान है, वहीं हल्की धुंध के साथ वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी (AQI: 117) में बनी हुई है। अगले कुछ दिनों तक मौसम में और बदलाव संभव हैं।

पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। 26 फरवरी को आए शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। इस बर्फबारी के चलते क्षेत्र में तापमान में गिरावट देखी गई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। फरवरी के अंत तक इन राज्यों में बारिश की भारी कमी थी, लेकिन इस हालिया पश्चिमी विक्षोभ ने उस कमी को काफी हद तक पूरा कर दिया है। हालांकि, जहां इस बारिश ने राहत दी है, वहीं इससे स्थानीय लोगों को कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें