देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, जिससे अलग-अलग हिस्सों में भिन्न मौसम परिस्थितियां देखने को मिल रही हैं। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, जबकि पंजाब में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग (IMD) ने इन इलाकों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर, पूर्वी भारत में तापमान लगातार बढ़ रहा है। ओडिशा के बोलांगीर में रविवार को तापमान 38.1°C दर्ज किया गया, जो इस सीजन का उच्चतम तापमान है। कई अन्य शहरों में भी पारा 37°C के पार पहुंच गया है।