देश के कई राज्य इन दिनों भीषण ठंड की मार झेल रहे हैं। कुछ राज्यों में बारिश, ठंड और कोहरे के अटैक से लोगों की हालत खस्त हो गई है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले कई दिनों से जारी शीतलहर के बीच उत्तर भारत में अब बारिश से और ज्यादा मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली समेत कई राज्यों में आज सुबह से ही घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में बूंदाबांदी हो सकती है।