देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में नए साल पर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। वहीं उत्तर भारत में शीतलहर जारी है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, यूपी समेत कई राज्यों में कोहरे की चेतावनी जारी की है। ज्यादातर जगहों पर पिछले हफ्ते भर से शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। इधर यूपी में साल के पहले दिन मौसम विभाग ने कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है। फिलहाल सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है।