जनवरी का एक पखवाड़ा बीत गया है। कई राज्यों में शीतलहर और कोहरे का डबल डोज जारी है। दिल्ली में कोहरे का असर कम नहीं हो रहा है। वहीं कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं। दिल्ली वालों के लिए राहत की बात यह है कि दिन में अच्छी धूप निकल रही है। पहाड़ी राज्यों में अभी भी ठंड अपने चरम पर है। वहीं यूपी-राजस्थान में अभी भी गलावट का दौर जारी है। दिल्ली से लगे फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए आईएमडी ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है।