अगस्त का महीना खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है। इस बीच मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली-NCR बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने देश की राजधानी समेत आसपास के इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं गुजरात समेत कई राज्यों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की वजह से गुजरात के हाल बेहाल हैं। राज्य के निचले इलाके पानी से लबालब भर गए हैं। वहीं मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी झमाझम बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।