देश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। जिसकी वजह से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आज (13 अगस्त 2024) केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इन दिनों भीषण बारिश की वजह से राजस्थान के हालात बदतर हो गए हैं। सूबे के 5 जिलों में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 150 से 200 एमएम तक बारिश होने की संभावना है।