देश के कई राज्यों में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं पर ब्रेक लग गया है। अब मौसम फिर से करवट लेने वाला है। कई इलाकों में तापमान में उछाल आने की आशंका जताई गई है। वहीं, 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इसकी वजह से 9 से 13 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद 10 से 13 मार्च के दौरान उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है।