West Bengal Woman Dies: पश्चिम बंगाल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में छेड़छाड़ करने वाले युवकों से बचने की कोशिश में एक 27 वर्षीय महिला दुर्घटना का शिकार हो गई। नशे में धुत्त आरोपियों की वजह से महिला की कार पलट गई और उसकी जान चली गई। पुलिस ने बताया कि अन्य कार में सवार आरोपी युवक पेशे से इवेंट मैनेजर महिला की कार का पीछा कर रहे थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि पांचों आरोपी गाड़ी चलाते समय शराब के नशे में थे।