Vande Bharat Metro Train: देश ने जल्द ही पहली वंदे मेट्रो ट्रेन पटरी पर दौड़ने वाली है। भारतीय रेलवे के मुताबिक, जुलाई 2024 से वंदे मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। वंदे मेट्रो ट्रेन को वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर लांच किया जा रहा है। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। भारतीय रेलवे के अनुसार, नए जमाने की वंदे मेट्रो ट्रेन जुलाई 2024 में ट्रायल के लिए तैयार हो जाएगी। इसके कुछ समय बाद इसे लांच कर दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि वंदे मेट्रो किफायती कीमत पर शटल जैसा अनुभव प्रदान करेगी, जिससे शहर और इंट्रा-सिटी दोनों यात्रा की सुविधा मिलेगी।