Get App

Vande Metro: जुलाई से पटरी पर दौड़ने को तैयार नए जमाने की वंदे मेट्रो, जानें रूट, किराया, स्पीड सहित सबकुछ

Vande Bharat Metro Train: प्रोजेक्ट से करीब से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'जुलाई 2024 से इसका ट्रायल रन शुरू करने की पूरी तैयारी चल रही है ताकि जल्द से जल्द लोगों को इसकी सेवाएं दी जा सकें।' वंदे मेट्रो, प्रतिष्ठित वंदे भारत एक्सप्रेस का एक छोटी दूरी का वर्जन है। इसे लगभग 100-250 किलोमीटर की दूरी के भीतर 124 शहरों को जोड़ने के लिए तैयार किया गया

Akhileshअपडेटेड May 03, 2024 पर 12:38 PM
Vande Metro: जुलाई से पटरी पर दौड़ने को तैयार नए जमाने की वंदे मेट्रो, जानें रूट, किराया, स्पीड सहित सबकुछ
Vande Metro Train: नए जमाने की मेट्रो का ट्रायल रन जुलाई में शुरू होने की उम्मीद है

Vande Bharat Metro Train: देश ने जल्द ही पहली वंदे मेट्रो ट्रेन पटरी पर दौड़ने वाली है। भारतीय रेलवे के मुताबिक, जुलाई 2024 से वंदे मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। वंदे मेट्रो ट्रेन को वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर लांच किया जा रहा है। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। भारतीय रेलवे के अनुसार, नए जमाने की वंदे मेट्रो ट्रेन जुलाई 2024 में ट्रायल के लिए तैयार हो जाएगी। इसके कुछ समय बाद इसे लांच कर दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि वंदे मेट्रो किफायती कीमत पर शटल जैसा अनुभव प्रदान करेगी, जिससे शहर और इंट्रा-सिटी दोनों यात्रा की सुविधा मिलेगी।

इसे लगभग 100-250 किलोमीटर की दूरी के भीतर 124 शहरों को जोड़ने के लिए तैयार किया गया। प्रोजेक्ट से करीब से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'जुलाई 2024 से इसका ट्रायल रन शुरू करने की पूरी तैयारी चल रही है ताकि जल्द से जल्द लोगों को इसकी सेवाएं दी जा सकें।'वंदे मेट्रो, प्रतिष्ठित वंदे भारत एक्सप्रेस का एक छोटी दूरी का वर्जन है। इसे 250 किमी तक की दूरी तय करने वाले शहरी यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।

वंदे मेट्रो की बड़ी बातें

- यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन की गई वंदे मेट्रो ट्रेनें 100 किमी से 250 किमी के बीच के रूट्स पर संचालित होने के लिए तैयार हैं। वंदे मेट्रो ट्रेनों का ट्रायल जुलाई में शुरू होने वाला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें