Get App

Whatsapp लेकर आया नया फीचर, चुपचाप छोड़ सकेंगे ग्रुप, किसी को भी नहीं चलेगा पता

मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने Whatsapp में नया प्राइवेसी फीचर जोड़ दिया है। इस नए फीचर के तहत आप अपना ऑनलाइन स्टेटस छुपा सकते हैं और स्क्रीनशॉर्ट्स को ब्लॉक कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2022 पर 1:34 PM
Whatsapp लेकर आया नया फीचर, चुपचाप छोड़ सकेंगे ग्रुप, किसी को भी नहीं चलेगा पता
WhatsApp लेकर आय नया फीचर।

मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने Whatsapp में नया प्राइवेसी फीचर जोड़ दिया है। इस नए फीचर के तहत आप अपना ऑनलाइन स्टेटस छुपा सकते हैं और स्क्रीनशॉर्ट्स को ब्लॉक कर सकते हैं। Whatsapp के हेड Whatsapp और मार्क जुकरबर्ग ने इस नए फीचर की घोषणा सोशल मीडिया पर की है। आइए जानते हैं इन नए फीचर को

  • छुपा सकते हैं ऑनलाइन स्टेटस
  • Whatsapp पर पिछले स्टेटस (‘last seen’) को छुपा सकते हैं। अब यूजर्स अपने ऑनलाइन स्टेटस को अपन कॉन्टेक्ट्स छुपा सकते हैं। WhatsApp यूजर्स को इजाजत दे रहा कि वह अपनी पसंद को लोगों के साथ ही स्टेटस को शेयर कर सकते हैं। आप जिन्हें शेयर नहीं करना चाहते हैं। आप अपनी लास्ट सीन सेटिंग में ‘Who can see when I’m online’ में बदलाव कर सकते हैं। यहां 2 ऑप्शन होंगे। ‘Everyone’ और ‘Same as Last Seen’ पर जाकर बदल सकते हैं।

  • ये है नया फीचर
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें