Who is Manu Bhaker: भारतीय स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने महज 22 साल की उम्र में पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रच दिया है। मनु भाकर एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने मंगलवार (30 जुलाई) को 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में निशानेबाज सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पदक जीता। इसी के साथ मनु भाकर आजादी के बाद एक ही ओलिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में दक्षिण कोरिया को हराकर इतिहास रच दिया।