Get App

Mimi Chakraborty: कौन हैं मिमी चक्रवर्ती, जो महज 30 साल की उम्र में बनीं सांसद, अब मानसिक प्रताड़ना के कारण दिया इस्तीफा

Mimi Chakraborty Resigns: लोकप्रिय बंगाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी से मुलाकात की और संसद सदस्यता छोड़ने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि राजनीति मेरे बस की नहीं है। यादवपुर से पहली बार सांसद निर्वाचित हुईं चक्रवर्ती गुरुवार दोपहर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के लिए राज्य विधानसभा पहुंचीं

Akhileshअपडेटेड Feb 16, 2024 पर 10:16 AM
Mimi Chakraborty: कौन हैं मिमी चक्रवर्ती, जो महज 30 साल की उम्र में बनीं सांसद, अब मानसिक प्रताड़ना के कारण दिया इस्तीफा
Mimi Chakraborty Resigns: मिमी चक्रवर्ती राजनीति में आने से पहले बंगाली सिनेमा और TV में काम कर चुकी हैं

Mimi Chakraborty Resigns: मशहूर बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चर्चित सांसद मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) ने गुरुवार (15 फरवरी) को लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अपने पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि राजनीति मेरे वश की बात नहीं है। महज 30 साल की उम्र में यादवपुर से पहली बार सांसद निर्वाचित हुईं चक्रवर्ती गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी से मिलने के लिए राज्य विधानसभा पहुंचीं।

उन्होंने कहा, "आज, मैंने पार्टी प्रमुख से मुलाकात की। मैंने अपना इस्तीफा उन्हें 13 फरवरी को सौंप दिया था। इन विगत वर्षों में मुझे समझ आया कि राजनीति मेरे वश की बात नहीं है।" हालांकि, अब तक स्पष्ट नहीं है कि ममता बनर्जी ने चक्रवर्ती का इस्तीफा स्वीकार किया है या नहीं।

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने परंपरा के अनुसार अपना इस्तीफा लोकसभा स्पीकर को न भेजकर ममता बनर्जी को क्यों सौंपा? इस पर चक्रवर्ती ने कहा, "एक बार मुझे तृणमूल कांग्रेस से अनुमति मिल जाए तो मैं इसे लोकसभा अध्यक्ष को भेज दूंगी।" यह घटनाक्रम दो महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से महज कुछ महीने पहले सामने आया है।

News18 की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मिमी चक्रवर्ती ने हमेशा के लिए पार्टी छोड़ने का कारण TMC के साथी सदस्यों से मिली 'मानसिक यातना' और 'अपमान' का भी हवाला दिया। हालांकि, उन्होंने इस संबंध में सार्वजनिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें