US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। ट्रंप ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल के माध्यम से यह घोषणा की। उनकी इस घोषणा से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया। वेंस 2022 में अमेरिकी सीनेट के लिए चुने गए थे।