Get App

Usha Chilukuri: भारत के दामाद जेडी वेंस बनेंगे अमेरिका के उपराष्ट्रपति? जानें कौन हैं उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी

Meet Usha Chilukuri Vance: रिपब्लिकन पार्टी से व्हाइट हाउस के लिए संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। वेंस ओहायो से पहली बार सीनेटर बने। उनकी पत्नी भारतीय-अमेरिकी हैं। 39 साल के वेंस ट्रंप से 40 साल छोटे हैं और उनके पास अमेरिकी सेना में काम करने का अनुभव है

Akhileshअपडेटेड Jul 16, 2024 पर 12:49 PM
Usha Chilukuri: भारत के दामाद जेडी वेंस बनेंगे अमेरिका के उपराष्ट्रपति? जानें कौन हैं उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी
Meet Usha Chilukuri Vance: भारत के दामाद जेडी वेंस डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुन लिया है

US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। ट्रंप ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल के माध्यम से यह घोषणा की। उनकी इस घोषणा से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया। वेंस 2022 में अमेरिकी सीनेट के लिए चुने गए थे।

भारत से खास कनेक्शन

जेडी वेंस (J.D. Vance) की पत्नी भारतीय-अमेरिकी हैं। भारतीय मूल की उषा चिलुकुरी वेंस (Usha Chilukuri Vance) की शादी जेडी वेंस से हुई है, जो आगामी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप के साथ अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

कौन हैं उषा चिलुकुरी वेंस?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें