Wi-Fi Dangers: अगर आपके घर में भी वाई-फाई लगा हुआ है तो जाहिर सी बात है कि 24 घंटे इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिल्में और गेम भी डाउनलोड कर सकते हैं। वाई-फाई की बदौलत आप हाई स्पीड में इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। कोरोना काल के दौर से वर्क फ्रॉम होम में इजाफा हुआ है। जिससे इंटरनेट की खपत बढ़ी है। ऐसे में बहुत से लोगों ने अपने घर पर वाई-फाई लगवा लिया। तमाम तरह की जरूरतों की जवह से लोगों के घर में 24 घंटे वाई-फाई राउटर को 24 घंटे चालू रखते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इससे गंभीर बीमारियों का जोखिम कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है।