यौन उत्पीड़न से परेशान उत्तर प्रदेश की एक महिला जज (Woman Judge from Uttar Pradesh) की इच्छामृत्यु वाली चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हो रही चिट्ठी के मुताबिक महिला जज ने सीनियर पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए इच्छामृत्यु की मांग की है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) ने महिला जज द्वारा उन्हें लिखे पत्र में वर्कप्लेस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट से रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों के मुताबिक, चीफ जस्टिस (CJI) ने सुप्रीम कोर्ट के महासचिव अतुल एम कुरहेकर को स्थिति अपडेट लेने का निर्देश दिया। इसके बाद कुरहेकर ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखकर महिला जज द्वारा की गई सभी शिकायतों के बारे में जानकारी मांगी।