World AIDS Day: हर साल दुनिया भर के लोगों को HIV संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे (World AIDS Day) मनाया जाता है। एड्स ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस (HIV) के संक्रमण के कारण होने वाला महामारी का रोग है। यह महामारी पूरी दुनिया में तेजी से पांव पसार रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वर्ल्ड एड्स डे 2022 की थीम "Equalize" रखी है। इस थीम का मतलब एड्स को जड़ से मिटाने के लिए बच्चों और सभी लोगों को बराबरी से जरूरी एचआईवी सेवाएं मुहैया कराना है।