Get App

दुनिया का सबसे खास शहद, जो बिकता है 9 लाख रुपए प्रति किलो

शहद का खाने में इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। इसकी एंटी बैक्टीरियल क्वालिटीज इसे सबसे खास बनाती हैं। लेकिन कौन सा शहद सबसे शुद्ध और सबसे बेहतर है इसकी जंग हमेशा से ही चलती आ रही है। बता दें कि दुनिया का सबसे कीमती और शुद्ध शहद 9 लाख रुपए प्रति किलो में बिकता है और इस खास जगह पर ही पाया जाता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2023 पर 3:39 PM
दुनिया का सबसे खास शहद, जो बिकता है 9 लाख रुपए प्रति किलो
इस खास तरह के शहद का नाम है Elvish Honey

शहद दुनिया में अलग-अलग चीजों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। ये एक नैचुरल स्वीटनर है इसलिए चाय, मिठाई और कई तरह के पकवान बनाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है। शहद सेहत का खजाना है और कई तरह की बीमारियों में एक आयुर्वेदिक दवाई की तरह काम करता है। वहीं शहद की कीमत जगह, वैरायटी और क्वालिटी पर डिपेंड करती है। अगर दुनिया के सबसे महंगे शहद की बात करें तो ये 9 लाख रुपए प्रति किलो बिकता है। आइए जानते हैं इसकी खासियत।

दुनिया सबसे शुद्ध शहद

इस खास तरह के शहद का नाम है Elvish Honey। ये शहद तुर्की के पास स्थित काले महासागर के पास के इलाकों में पाया जाता है। अपने खास तरह के फ्लेवर और शुद्धता की वजह से इसे दुनिया का सबसे शुद्ध शहद कहा गया है। इस शहद को साल में सिर्फ एक बार निकाला जा सकता है। तुर्की की अर्तविन सिटी में 1800 मीटर की गहराई में एक गुफा है जहां पर ये खास किस्म का शहद मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें