Get App

Wriddhiman Saha: रिद्धिमान साहा को सीनियर पत्रकार ने दी धमकी! विकेटकीपर ने शेयर किया स्क्रीनशॉट, BCCI ने पूछा नाम

रिद्धिमान साहा को पूर्व क्रिकेटरों का समर्थन मिला है, जिन्होंने एकजुटता व्यक्त करते हुए उनसे पत्रकार के नाम का खुलासा करने का आग्रह किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2022 पर 12:40 PM
Wriddhiman Saha: रिद्धिमान साहा को सीनियर पत्रकार ने दी धमकी! विकेटकीपर ने शेयर किया स्क्रीनशॉट, BCCI ने पूछा नाम
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर किए जाने के बाद रिद्धिमान साहा का दर्द छलका

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया, जिसके बाद उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपना दर्द बयान किया। इतना ही नहीं साहा ने एक पत्रकार पर उन्हें धमकी देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है, जिसके बाद हंगामा मच गया है। ये धमकी उन्हें पत्रकार से व्हाट्सएप पर मिली है, जिसका स्क्रीनशॉट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

विकेटकीपर बल्लेबाज का मानना है कि पत्रकार उन्हें इंटरव्यू के लिए धमका रहा है। साहा द्वारा किसी ऐसे व्यक्ति के मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया गया है जिसे उन्होंने "एक सम्मानित पत्रकार" के रूप में जिक्र किया है, जो एक विशेष इंटरव्यू की मांग कर रहा था। द इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि बीसीसीआई क्रिकेटर से किसी अज्ञात व्यक्ति की पहचान का खुलासा करने के लिए कहेगा।

अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उस पत्रकार से व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए साहा ने लिखा है कि भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद...एक तथाकथित 'सम्मानित' पत्रकार से मुझे यही सामना करना पड़ता है! पत्रकारिता कहां चली गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें