टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया, जिसके बाद उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपना दर्द बयान किया। इतना ही नहीं साहा ने एक पत्रकार पर उन्हें धमकी देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है, जिसके बाद हंगामा मच गया है। ये धमकी उन्हें पत्रकार से व्हाट्सएप पर मिली है, जिसका स्क्रीनशॉट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
