Yearender 2023: यह साल अब गुजरने वाला है। इस पूरे साल की बात करें तो दुनिया भर में अनिश्चितता के बादल छाए रहे। वैश्विक केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक नीतियों और जियोपॉलिटिकल से जुड़ी अनिश्चितताओं ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया। इसका असर अमीरों पर भी दिखा और कुछ अमीर खिसककर टॉप 10 के भी बाहर चले गए। अब अगर बात करें कि इस साल सबसे अधिक संपत्ति किसकी बढ़ी है तो इस मामले में भी दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला (Tesla), X (पूर्व नाम Twitter) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) सबसे आगे हैं। वहीं 17.9 हजार करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरे सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) की दौलत इस साल 1660 करोड़ डॉलर ही बढ़ी और दौलत में बढ़ोतरी के मामले में वह 18वें स्थान पर हैं।