जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने मंगलवार 21 जनवरी को खुलासा किया कि अब इसके 1.6 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। इसके आगे उन्होंने खुलासा किया कि कंपनी ने यह उपलब्धि बिना ऐड के हासिल की। इसमें से 30 फीसदी निवेशक को रेफरल के जरिए आए हैं। जीरोधा ने आज तक कभी विज्ञापन नहीं किया और यह इसकी नो-ऐड पॉलिसी के तहत है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि जीरोधा पर निवेशकों का काफी भरोसा है और इसके ब्रोकिंग ऐप पर निवेशकों का एसेट्स 6 लाख करोड़ का हो गया है।
