Get App

New Business Opportunity: 5 साल में 857% की ग्रोथ; निखिल कामत ने कहा, रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा बिजनेस

New Business Opportunity: एक समय था जब सजना-संवरना औरतों का काम समझा जाता था लेकिन अब पुरुषों भी इसकी प्रवृत्ति तेजी से बढ़ी है और सोशल मीडिया ने इस चलन को मजबूत किया है। जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत का कहना है कि मेन सेक्शन की ग्रूमिंग इंडस्ट्री रॉकेट की स्पीड से आगे बढ़ने की कगार पर है लेकिन इसमें भी यह सेक्टर अधिक तेज बढ़ेगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 3:38 PM
New Business Opportunity: 5 साल में 857% की ग्रोथ; निखिल कामत ने कहा, रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा बिजनेस
निखिल कामत ने अपनी लिंक्डइन पोस्ट में कारोबारियों को सलाह भी दी है कि महिलाओं के लिए जो किया है, अब पुरुषों के लिए करने की बारी है।

New Business Opportunity: एक समय था जब सजना-संवरना औरतों का काम समझा जाता था लेकिन अब पुरुषों भी इसकी प्रवृत्ति तेजी से बढ़ी है और सोशल मीडिया ने इस चलन को मजबूत किया है। जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत का कहना है कि मेन सेक्शन की ग्रूमिंग इंडस्ट्री रॉकेट की स्पीड से आगे बढ़ने की कगार पर है। निखिल ने ये बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर कही। उनका कहना है कि सोशल मीडिया के आने से वैलिडेशन की जरूरत बढ़ गई जिससे पुरुषों में भी ग्रूमिंग की आदत बढ़ने लगी जो कभी महिलाओं के लिए ही मानी जाती थी।

इस कारण बढ़ रही मेन्स ग्रूमिंग इंडस्ट्री

निखिल कामत के मुताबिक पुरुषों और महिलाओं के बीच का फर्क हल्का हो रहा है और इन सबके बीच पुरुषों से जुड़ी ग्रूमिंग इंडस्ट्री भी तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने संकेत दिया कि ज्वैलरी जैसे सेक्टर्स में ग्रोथ की मजबूत गुंजाइश है। उन्होंने मार्केट रिसर्च और कंसल्टिंग फर्म IPSOS समेत भारतीय रिटेलर और अन्य की स्टडी के आधार पर कहा कि अब 56 फीसदी युवा आदमी डेली स्किनकेयर रूटीन फॉलो करते हैं जबकि 35 फीसदी डार्क सर्किल और डल स्किन को लेकर चिंतित होते हैं। करीब आधा जेन जेड डेटिंग ऐप्स, सोशल मीडिया और सेलिब्रिटी कल्चर से प्रभावित हैं। मेन के ग्रूमिंग सेक्शन की ग्रोथ कितनी तेज रही, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि अकेले मेन्स स्किवकेयर रूटीन ही पांच साल में 857 फीसदी बढ़ गया है।

कारोबारियों को दी सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें