Namma Bengaluru Challenge: हर शहर की तरह बेंगलुरु की भी अपनी समस्याएं हैं। इसे लेकर सरकार से लेकर निजी स्तर पर भी कोशिशें होती रहती हैं और अब जीरोधा ने एक मुहिम- नम्मा बेंगलुरु चैलेंज शुरू की है। जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने बेंगलुरु के लोगों से अपील की है कि वे सामने आएं और शहर के भविष्य को आकार दें। उन्होंने ये बातें लिंक्डइन पर एक पोस्ट के जरिए की। निखिल का कहना है कि जो कुछ भी उनके पास पास, वह बेंगलुरु ने उन्हें दिया है। अब यह शहर कई चुनौतियों से जूझ रहा है तो इसे लेकर उनके WTFFund ने एक पहल शुरू की है। निखिल ने इसे बेंगलुरु पर केंद्रित एक एनजीओ अनबॉक्सिंगबीएलआर फाउंडेशन के साथ मिलकर शुरू किया है।