Get App

Namma Bengaluru Challenge: ₹10 लाख में बेंगलुरु की समस्या का समाधान! जीरोधा के निखिल कामत की अनूठी पहल

Namma Bengaluru Challenge: बेंगलुरु में ट्रैफिक से लेकर पानी की काफी दिक्कतें हैं। इसके अलावा भी एक शहर की तरह यहां भी कई दिक्कतें हैं, इसे लेकर अब जीरोधा के निखिल कामत ने एक चैलेंज लॉन्च किया है जिसके तहत चुने गए लोगों को 10 लाख रुपये मिलेंगे ताकि वह बेंगलुरु को बेहतर करने के लिए अपना समाधान पेश कर सकें

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 8:58 AM
Namma Bengaluru Challenge: ₹10 लाख में बेंगलुरु की समस्या का समाधान! जीरोधा के निखिल कामत की अनूठी पहल

Namma Bengaluru Challenge: हर शहर की तरह बेंगलुरु की भी अपनी समस्याएं हैं। इसे लेकर सरकार से लेकर निजी स्तर पर भी कोशिशें होती रहती हैं और अब जीरोधा ने एक मुहिम- नम्मा बेंगलुरु चैलेंज शुरू की है। जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने बेंगलुरु के लोगों से अपील की है कि वे सामने आएं और शहर के भविष्य को आकार दें। उन्होंने ये बातें लिंक्डइन पर एक पोस्ट के जरिए की। निखिल का कहना है कि जो कुछ भी उनके पास पास, वह बेंगलुरु ने उन्हें दिया है। अब यह शहर कई चुनौतियों से जूझ रहा है तो इसे लेकर उनके WTFFund ने एक पहल शुरू की है। निखिल ने इसे बेंगलुरु पर केंद्रित एक एनजीओ अनबॉक्सिंगबीएलआर फाउंडेशन के साथ मिलकर शुरू किया है।

इस चैलेंज का उद्देश्य बेंगलुरु की शहरी चुनौतियों के लिए स्थायी समाधान तलाशने और उन्हें इनाम देने का है। इस चैलेंज के तहत पांच चुन गए आंत्रप्रेन्योर्स, स्टार्टअप्स या कम्यूनिटी ऑर्गेनाइजंस को ₹10-₹10 लाख दिए जाएं। ये ऐसे समाधान तैयार करेंगे जिससे बेंगलुरु की सेहत में स्थायी सुधार हो सकता है।

Namma Bengaluru Challenge क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें