Get App

Budget 2025 से पहले तुहिन कांत पांडेय बने नए रेवेन्यू सेक्रेटरी; अरुणिश चावला संभालेंगे DIPAM सेक्रेटरी की जिम्मेदारी

वित्त मंत्रालय में ये हाई-प्रोफाइल बदलाव ऐसे समय में किए गए हैं, जब सरकार केंद्रीय बजट की तैयारी कर रही है। एयरलाइन एयर इंडिया के लंबे समय से पेंडिंग प्राइवेटाइजेशन को सफलतापूर्वक पूरा करने और भारतीय जीवन बीमा निगम की लिस्टिंग की देखरेख का श्रेय तुहिन कांत पांडेय को दिया जाता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 8:39 AM
Budget 2025 से पहले तुहिन कांत पांडेय बने नए रेवेन्यू सेक्रेटरी; अरुणिश चावला संभालेंगे DIPAM सेक्रेटरी की जिम्मेदारी
नई नियुक्ति के बाद भी तुहिन कांत पांडेय फाइनेंस सेक्रेटरी के पद पर बने रहेंगे।

केंद्रीय बजट 2025 से पहले कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने वित्त मंत्रालय के अंदर टॉप पोजिशंस में महत्वपूर्ण बदलावों को मंजूरी दी है। 1987 ओडिशा कैडर के IAS अधिकारी और फाइनेंस सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडेय (Tuhin Kanta Pandey) को रेवेन्यू डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। पांडेय वर्तमान में निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के भी सेक्रेटरी हैं। नई नियुक्ति के बाद भी वह फाइनेंस सेक्रेटरी के पद पर बने रहेंगे।

वर्तमान रेवेन्यू सेक्रेटरी अरुणिश चावला (Arunish Chawla) को DIPAM का नया सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। वह अगले आदेश तक सार्वजनिक उद्यम विभाग (DPE) और संस्कृति मंत्रालय के सेक्रेटरी का एडिशनल चार्ज भी संभालेंगे। चावला 1992 बिहार कैडर के IAS अधिकारी हैं। उन्हें पिछले साल 25 दिसंबर को वित्त मंत्रालय में नए रेवेन्यू सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया था। इससे पहले, वह रसायन और उर्वरक मंत्रालय में फार्मा सेक्रेटरी थे।

सितंबर 2024 में फाइनेंस सेक्रेटरी बने थे पांडेय

वित्त मंत्रालय में ये हाई-प्रोफाइल बदलाव ऐसे समय में किए गए हैं, जब सरकार केंद्रीय बजट की तैयारी कर रही है। इसे 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी। तुहिन कांत पांडेय को सितंबर 2024 में फाइनेंस सेक्रेटरी बनाया गया था। एयरलाइन एयर इंडिया के लंबे समय से पेंडिंग प्राइवेटाइजेशन को सफलतापूर्वक पूरा करने और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की लिस्टिंग की देखरेख का श्रेय तुहिन कांत पांडेय को दिया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें