केंद्रीय बजट 2025 से पहले कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने वित्त मंत्रालय के अंदर टॉप पोजिशंस में महत्वपूर्ण बदलावों को मंजूरी दी है। 1987 ओडिशा कैडर के IAS अधिकारी और फाइनेंस सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडेय (Tuhin Kanta Pandey) को रेवेन्यू डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। पांडेय वर्तमान में निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के भी सेक्रेटरी हैं। नई नियुक्ति के बाद भी वह फाइनेंस सेक्रेटरी के पद पर बने रहेंगे।