UP Encounter News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीलीभीत में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को मार गिराया है। पीलीभीत में जिला पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ सोमवार (23 दिसंबर) तड़के हुए एनकाउंटर में गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी मारे गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराधियों के कब्जे से दो AK-47 राइफल तथा दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई हैं। यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में तीनों आतंकियों को ढेर किया गया।
