Uttarkashi Tunnel Collapse News Updates: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणहीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए पिछले 10 दिनों से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन आज (22 नवंबर) या कल सुबह तक पूरा होने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने कहा कि आधी खुदाई हो चुकी है और अगर सब ठीक रहा तो कल (23 नवंबर) तक अच्छी खबर आएगी। करीब 39 मीटर तक खुदाई हो चुकी है, जबकि 17 मीटर की खुदाई अभी बाकी है। हालांकि दूसरी तरफ केंद्र ने कहा है कि चुनौतियों को देखते हुए फंसे हुए 41 श्रमिकों के बचाव कार्य में 15 दिन तक का समय लग सकता है। सुरंग में 39 मीटर तक 800 एमएम के पाइप डाले जा चुके हैं। कुल 57 मीटर तक पाइप डालने हैं। इस हिसाब से अब सिर्फ 17 मीटर की ही ड्रिलिंग का काम बचा है।