Uzbekistan cough syrup deaths Case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) स्थित मैरियन बायोटेक (Marion Biotech) के तीन कर्मचारियों को मिलावटी दवा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसके कारण पिछले साल उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर 18 बच्चों की मौत हो गई थी। नोएडा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मैरियन बायोटेक के ऑपरेशन हेड तुहीन भट्टाचार्य (Tuhin Bhattacharya), मैन्युफैक्चरिंग केमिस्ट अतुल रावत (Atul Rawat) और एनालिटिकल केमिस्ट मूल सिंह (Mool Singh) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार 3 मार्च को इसकी जानकारी दी।
