Get App

Vande Bharat: अब हफ्ते में पांच दिन चलेगी दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत, जानिए पूरा टाइम टेबल

Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस में दिल्ली से वाराणसी का सफर करने वाले के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। अब यह ट्रेन हफ्ते में 5 दिन चलेगी। इस हफ्ते से इसके फेरों में इजाफा कर दिया जाएगा। अभी तक यह ट्रेन हफ्ते में 4 दिन चलती थी। इस ट्रेन की शुरुआत साल 2019 में की गई थी। तब से यह ट्रेन कभी भी खाली नहीं गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 13, 2023 पर 4:59 PM
Vande Bharat: अब हफ्ते में पांच दिन चलेगी दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत, जानिए पूरा टाइम टेबल
वंदे भारत ट्रेन के जरिए दिल्ली से वाराणसी की दूरी 8 घंटे में पूरी हो जाती है

Vande Bharat: देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अगर आप दिल्ली से वाराणसी का सफर करते हैं तो आपका यह सफर और सुहाना हो सकता है। रेलवे ने इस दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हफ्ते में 5 दिन चलाने का ऐलान किया है। पहले यह ट्रेन हफ्ते में सिर्फ 4 दिन चलती थी। इस ट्रेन की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस रूट पर साल 2019 में इस ट्रेन की शुरुआत की गई थी। तब से ट्रेन कभी खाली नहीं गई है।

यात्रियों से हमेशा खचाखच भरी रहती है। हाल ही में इस रूट पर वंदे भारत एक्सर्रेस ने 4 साल का सफर पूरा किया है। दिल्ली से वाराणसी पहुंचने में इस ट्रेन के जरिए सिर्फ 8 घंटे का समय लगता है। जबकि बाकी ट्रेनों में 10-13 घंटे का समय लगता है।

ट्रेन का शेड्यूल

दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के टाइमटेबल की बात करें तो यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे निकलती है। दोपहर 2 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंच जाती है। वहीं वापसी में वाराणसी से यह दोपहर 3 बजे रवाना होती है। रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचती है। इस रूट पर यह ट्रेन सिर्फ प्रयागराज और कानपुर में ही रुकती है। दिल्‍ली से वारणसी के बीच इस वंदे भारत के चेयर कार में सफर करने का किराया 1750 रुपये है। यही किराया दूसरी तरफ से भी है। इस वंदे भारत ने ट्रैवल के समय को 13 घंटे से घटाकर 8 घंटे कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें