Vande Bharat: देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अगर आप दिल्ली से वाराणसी का सफर करते हैं तो आपका यह सफर और सुहाना हो सकता है। रेलवे ने इस दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हफ्ते में 5 दिन चलाने का ऐलान किया है। पहले यह ट्रेन हफ्ते में सिर्फ 4 दिन चलती थी। इस ट्रेन की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस रूट पर साल 2019 में इस ट्रेन की शुरुआत की गई थी। तब से ट्रेन कभी खाली नहीं गई है।