Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे बोर्ड जल्द ही दिल्ली और खजुराहो के बीच वंदेभारत ट्रेन शुरू करने की तैयारी में है। दिल्ली से ग्वालियर और झांसी होते हुए खजुराहो जाएगी। इस ट्रेन से देश के दो बड़े टूरिस्ट सिटी के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। लग्जरी ट्रेन की सुविधा मिलने से आगरा, ग्वालियर, झांसी और खजुराहो के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन का आगरा रेल खंड पर ट्रायल होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि मई के चौथे हफ्ते में यह ट्रायल शुरू हो जाएगा। रेलवे इस रूट पर ट्रेन को स्थायी रूप से चलाने के लिए अंतिम फैसला ट्रायल पूरा होने के बाद लिया जाएगा।