Get App

Weather Updates: महाराष्ट्र-गोवा समेत 11 राज्यों में भारी बारिश की आशंका, इन राज्यों में लू का दौर जारी

Weather Forecast: देश के कुछ राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही हैं तो कुछ राज्यों में अभी भी हीटवेव का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने आज (25 जून 2024) पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में अभी अगले दो दिन तक गर्म हवाएं चलेंगी। इसके बाद इसमें कमी आएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2024 पर 8:13 AM
Weather Updates: महाराष्ट्र-गोवा समेत 11 राज्यों में भारी बारिश की आशंका, इन राज्यों में लू का दौर जारी
Weather Forecast: MD के अनुसार दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई शहरों में आज बारिश हो सकती है।

दिल्ली-NCR समेत देशभर में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। गर्मी और उमस से जूझ रहे दिल्ली- नोएडा में आज फिर से बारिश के आसार हैं। इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department - IMD) ने आज (25 जून) गुजरात, कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, गोवा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने गुजरात के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बाकी राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले तीन दिनों में उत्तरी अरब सागर और गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की ओर आगे बढ़ना शुरू हो जाएगा।

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग (IMD) ने 24 जून, 2024 को अपने पूर्वानुमान में कहा था कि अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी तट पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि गुजरात की कुछ हिस्सों, गोवा, तमिलनाडु, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है। इसके अलावा- कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और माहे में 25-26 जून के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी की आशंका जताई है। वहीं हैदराबाद IMD वैज्ञानिक ए. श्रावणी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे राज्य में सामान्य है। पूरे राज्य में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। जिससे अच्छी मात्रा में हबारिश हो रही है। खासकर राज्य के उत्तर और उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश हो रही है। पश्चिमी हवाओं की वजह से पूरे तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसी तरह अगले 3 दिनों तक बारिश होगी। 26-27 जून के बाद, पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें